Breaking News

अधेड़ की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या

पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपित फरार
उरई (जालौन)।


नगर के मोहल्ला सदनपुरी में सोमवार को एक अधेड़ की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपित मौके से भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना जानकारी मिलते ही मामले की संवेदनशीलता को भांप आला पुलिस अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर कोतवाली पुलिस को हत्यारोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये।



फोटो परिचय----घटना स्थल का निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी


मोहल्ला सदनपुरी में सोमवार दोपहर एक बजे के आसपास 47 वर्षीय भगीरथ बेलदार और छोटू कसाई में बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। तैश में आकर भगीरथ ने छोटू कसाई के साथ धक्का मुक्की कर दी। इसके बाद छोटू खुद को अपमानित महसूस करते हुए वहां से चला गया। घर पहुचने के बाद वह चाकू  उठा लाया और भगीरथ को उसके घर के पास ही  पकड़ लिया।  छोटू ने भागीरथ के ऊपर चाकू से वार कर दिया जिससे मौके पर ही भागीरथ की मौत हो गई।


घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आरोपित छोटू वहां से भाग चुका था। इस बीच मृतक के परिवार वाले भी रोते बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए हत्या की वारदात के बाद मोहल्ले में सांप्रदायिक तनाव के हालात बन गए। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। तनाव को देखते हुए वहाँ पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।


एसपी डॉ. सतीश कुमार का कहना है कि वारदात को संवेदानशीलता से लेते हुए जांच की जा रही है। जल्द आरोपित की गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं