आज का राशिफल व उपाय -आचार्य पवन
⛅ दिन - सोमवार
⛅ पक्ष - शुक्ल
मेष राशि -
आज आपका दिन शुभ रहेगा । आपको घर की कुछ नयी जिम्मेदारियां संभालनी पड़ सकती है । आपकी दोस्ती पहले से और अधिक मजबूत होगी । इस राशि के व्यापारी वर्ग को अच्छा फायदा हो सकता है । आपका स्वास्थ्य पहले से फिट रहेगा । मानसिक रूप से संतुष्टि बनी रहेगी । रूका हुआ धन वापस मिल सकता है ।
आज के दिन जरूरतमंद को वस्त्र दान करें, आपको काम में सफलता मिलेगी ।
वृष राशि -
आज आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा । बढ़े हुए आत्मविश्वास से आपको सभी कामों में सफलता हासिल होगी । ऑफिस में काम का दबाव कम रहेगा।आप रिलेक्स फील करेंगे । इस राशि के विवाहित किसी तीर्थ स्थल पर दर्शन के लिए प्लान बना सकते हैं । आपके दाम्पत्य सुख में बढ़ोतरी होगी । वाइक ड्राइविंग के समय जरूरी कागजात साथ रखें ।
मंदिर के लिए लाइट्स भेंट करें, आपकी जिंदगी में उजाला रहेगा।
मिथुन राशि -
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा । सकारात्मक विचारों के साथ काम को आसानी से पूरा कर सकते हैं । इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन बेहतर है । किसी ऐसे रिश्तेदार के यहां से निमंत्रण आ सकता है, जहां आप बहुत दिनों से न जा पाये हों । समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा । पढ़ाई में कुछ नया करने का विचार करेंगे ।
आज के दिन गाय को रोटी खिलाएं, आपके रूके हुए काम पूरे होंगे ।
कर्क राशि -
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । ऑफिस में काम का बोझ अधिक हो सकता है । काम पूरा करने में सहकर्मी की मदद मिल सकती है । बिना सोचे समझे बोलने से बने बनाये काम बिगड़ सकते हैं । बेहतर होगा किसी बात को बोलने से पहले अच्छी तरह सोच समझकर ही बोलें । माता-पिता की सेहत का खास ध्यान दे । किसी पुराने मित्र से आपकी मुलाकात हो सकती है ।
आज बहते जल में तिल प्रवाहित करें, आर्थिक पक्ष मजबूत होंगे ।
सिंह राशि -
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा । जीवनसाथी की तरक्की से आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आयेगा । तली-भुनी चीजों को खाने से बचें । आज जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाने का दिन है। काम को टालने से नुकसान की संभावना बढ़ सकती है । दोस्तों के साथ कहीं पिकनिक मनाने जा सकते हैं ।
भगवान को केसर से बनी मिठाई चढ़ाएं, आपके साथ सब अच्छा होगा ।
कन्या राशि -
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा । किसी रिश्तेदार के लिए आप मददगार साबित होंगे । ऑफिस में आपसे सभी खुश रहेंगे । खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे । शाम को
जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं । शुभ कामों में ध्यान लगाएं, आपको बेशुमार ख़ुशियां मिलेंगी ।
शिव जी को कच्चा नारियल चढ़ाएं, जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा
तुला राशि -
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा । किसी मित्र की मदद कर सकते हैं। आपको धन लाभ का मौका मिल सकता है । फिजूलखर्ची से बचने की कोशिश करें । शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले सतर्क रहें । बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित व्यायाम करें । इससे खुद को फिट महसूस करेंगे । किसी खास काम में जल्दबाजी करने से बचें ।
आज के दिन सूर्यदेव को जल अर्पित करें, आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा ।
वृश्चिक राशि -
आज दूसरे लोग आपसे काफी प्रभावित होंगे । आपका कॉन्फिडेन्स लेवल हाई रहेगा । अपनी पुरानी योजनाओं को छोड़कर नई योजनाओं पर काम करेंगे । कंपनी से विदेश जाने का मौका मिल सकता है । पढ़ाई में दूसरों का साथ मिलेगा , जिससे आपको फायदा होगा । आपके लिये धन लाभ के नये रास्ते खुलेंगे । इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा ।
आज शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं, आपके परिवार में खुशियों का आगमन होगा ।
धनु राशि -
आज आपकी किस्मत आपके साथ रहेगी । ऑफिस में सभी काम समय पर पूरे हो जायेंगे । आपको फायदा भी पूरा होगा। दाम्पत्य जीवन में सुख की अनुभूति होगी । परिवार के सभी सदस्य आपसे खुश रहेंगे । लवमेट के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा । किसी पुराने मित्र का कॉल आ सकता है ।
आज हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाएँ, आपको भाग्य का पूरा-पूरा साथ मिलेगा ।
मकर राशि -
आज आपके कार्यक्षेत्र में बदलाव आ सकता है । आज आप कुछ व्यस्त रह सकते हैं । इस राशि के लवमेट मूवी को देखने का प्लान बना सकते हैं, इससे रिश्तों में मिठास बढ़ेगी । आज आपका मूड पूरा दिन बदलता रहेगा । कुछ लोगों से अनबन की संभावना है, इसलिए किसी से भी संभलकर बात करें ।
आज के दिन अपने गुरु का आशीर्वाद लें, आप बेहतर महसूस करेंगे ।
कुंभ राशि -
आज परिवार के साथ मंदिर में दर्शन के लिए जायेंगे । घर में भगवान के भजन सुनने का आयोजन भी कर सकते हैं, इससे परिवार में सुख और शान्ति बनी रहेगी । इस राशि के इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए दिन फेवरेबल है । किसी बड़ी कंपनी से जॉब के लिए कॉल आ सकती है । उधार पैसा देने से पहले बड़ों से राय कर लें। मॉर्निंग वॉक पर जाते वक्त पास में मोबाइल जरूर रखें ।
घर में कपूर की धूप करें, आपके मन में सकारात्मक विचार आएंगे ।
मीन राशि -
आज आपका दिन अच्छा रहेगा । जीवनसाथी के साथ किसी रेस्ट्रोरेन्ट में लंच करने जा सकते हैं । इससे रिश्तों में मजबूती आएगी । आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत रहेगा । नए और बड़े लोगों से मुलाकात हो सकती है । रचनात्मक कार्यों में रुचि रहेगी । किसी महिला की मदद से महत्वपूर्ण काम बनेगा ।
आज गणेश जी को दुर्वा चढ़ाएं, इससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं