आदित्य ठाकरे को लेकर शिवसेना अड़ी ,अठावले बोले अड़ना सही नहीं
भाजपा जहां सीएम पद को लेकर किसी समझौते के मूड में नहीं दिख रही है तो वहीं शिवसेना ने साफ कहा है कि साझे में सरकार चलानी है तो ढाई साल के लिए सीएम पद भाजपा और ढाई साल उनके पास रहेगा। वही केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि शिवसेना को अड़ना नहीं चाहिए।
मीडिया से बात करते हुए कहा है कि शिवसेना को 5 साल के लिए आदित्य ठाकरे के लिए उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार कर लेना चाहिए। शिवसेना को देवेंद्र फडणवीस को ही मुख्यमंत्री बनने देना चाहिए, इसमें कोई शक नहीं एनडीए को उतनी सीटें नहीं मिलीं, जितनी कि अपेक्षा की जा रही थी, लेकिन बहुमत है। मुख्यमंत्री पद का दावा निश्चित रूप से भाजपा का ही है।
फोटो साभार
हो सकती है अमित शाह और उद्धव ठाकरे की होगी मुलाकात
रविवार को ही शिवसेना की ओर से कहा गया है कि इस दफा सत्ता का रिमोट कंट्रोल उनके हाथ में है। ऐसी भी जानकारी सामने आई है कि 30 अक्टूबर को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुलाकात हो सकती है ताकि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर रास्ता निकाला जा सके।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से अलग-अलग मुलाकात की
आज महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना नेता दिवाकर रावते ने राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से अलग-अलग मुलाकात की है।इसके पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।
महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आने के बाद बीजेपी जहां 105 सीटें जीतने में कामयाब रही तो वहीं, शिवसेना ने 56 सीटों पर कब्जा जमाया।
शिवसेना ने कहा है कि साझे में सरकार चलानी है तो ढाई साल के लिए सीएम पद भाजपा और ढाई साल उनके पास रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं