Breaking News

८ लाख की स्मैक में महिला सहित दो अन्य हुए गिरफ्तार

- ३८० ग्राम स्मैक सहित ३० हजार ७ सौ रूपए बरामद 
- घटना का पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा 


उरई।


स्मैक का अवैध कारोबार करके मालामाल होने वालें तस्करो पर पुलिस ने कसा शिकंजा और ३८० ग्राम अवैध स्मैक के साथ महिला सहित दो अन्य को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से तीस हजार ७ सौ रूपए नगद प्राप्त हुए। वहीं अंतर्राज्जीय बाजार में यह पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग ८ लाख रूपए आंकी गई है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डा.सतीश कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान दी।



फोटो परिचय:- घटना का खुलासा करते पुलिस अधीक्षक


 उन्होने बताया कि भारी मात्रा में स्मैक बिक्री के लिए जा रहीं थी और जिसको पकडऩे के लिए काफी समय से अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक डा.अवधेश सिंह व क्षेत्राधिकारी जालौन सुबोध कुमार गौतम, प्रभारी निरीक्षक जालौन की टीम ने अपने हमराहियों के साथ चेकिंग का अभियान छेड़ा जिसमें संदिग्ध व्यक्ति को चेक किया जा रहा था। सुरागरशी के दौरान अभियुक्त राजा सिंह को मय स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया तथा टीम द्वारा अभियुक्त छोटू उर्फ तालिब उर्फ आंशू उर्फ वहीद खां मोहल्ला तोपखाना कस्बा जालौन, जरीना पत्नि बहीद खां मो. तोपखाना कस्बा जालौन को मय स्मैक  के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।


जिनके पास से भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई। वहीं थाना जालौन में मुकदमा संख्या ६१५, ६१९ धारा २१/२२ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया। वहीं छोटू उर्फ तालिब पर ९९१/११ एनडीपीसी एक्ट मुकदमा संख्या ३७६/१५ धारा १३ जी मुकदमा संख्या ३७८/१५ धारा १३ जी, मुकदमा संख्या ६१६/१९ के मामलें दर्ज है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त राजा सिंह मु.सं. १०८/१२, ५८०/०८, ८३०/९५, ११०/९४, १८१/९३, ७११/९२ दर्ज है। तस्करी का यह गिरोह पकड़े जाने से जहां अन्य तस्करो में हड़बड़ी मच गई है वहीं इसका धंधा करने वालें भी सतर्क हो गए है ताकि शिकंजा उन तक न कसा जा सकें।


वहीं पुलिस की टीम में सुशील कुमार सिंह प्र.नि. जालौन, शीतलाप्रसाद मिश्रा, शफीक अहमद, स्वामीनाथ पांडेय, लवकुश, भूपेश कुमार, का. बादल कुमार, हेमंत कुमार, प्रीति सिंह, सपना आदि इस टीम में सम्मिलत रहें है।


कोई टिप्पणी नहीं