Breaking News

2020 में श्रीलंका में होगा दो टेस्ट मैचों की सीरीज,इंग्लैंड टीम का दौरा

2020 मार्च में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम श्रीलंका का दौरा करेगी।दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लिश टीम श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेलने जाएगा।



आईसीसी की रिपोर्ट से मुताबिक,2020 मार्च में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम श्रीलंका का दौरा करेगी।दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लिश टीम श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेलने जाएगा।यह मुकाबले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच यह टेस्ट सीरीज 19 मार्च से शुरू होगी।श्रीलंका का दौरा करने वाली इंग्लैंड की टीम गॉल और कोलंबो में मेजबान टीम के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तरह दोनों मुकाबले खेलेगी।दूसरा टेस्ट कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।टेस्ट मैचों से पहले इंग्लैंड दो टूर मैच भी खेलेगी। पहला तीन दिवसीय अभ्यास मैच श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच चार दिवसीय होगा जो 12 से 15 मार्च के बीच खेला जाएगा।इस वक्त टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम 240 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। भारत ने वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में एकतरफा जीत हासिल की थी।


कोई टिप्पणी नहीं