16.3 करोड़ से पीडब्ल्यूडी बनाएगा चकेरी एयरपोर्ट रोड
चकेरी एयरपोर्ट को हाईवे से जोड़ने के लिए सर्विस लेन को जोड़ा जायेगा। जिसका की निर्माण पीडब्ल्यूडी कराएगा अहिरवां पर सर्विस लेन पर जंक्शन बनेगा ताकि एयरपोर्ट और रामादेवी से सर्विस लेन से आने वाले वाहन टकराए नहीं। एयरपोर्ट से शहर को आने वाले वाहनों को हाईवे पर जाकर कट से ही मुड़कर रामादेवी की तरफ आना पड़ेगा।
फोटो :साभार airports-worldwide
इस सर्विस लेन के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण मैं करीब 12 करोड़ की धनराशि खर्च होगी। चकेरी एयरपोर्ट से हाईवे की सर्विस लेन को जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण 4 करोड़ में किया जाएगा। एयरपोर्ट से हाईवे सर्विस लेन को 7 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ा जाएगा। बीच में तीन फुट का डिवाइडर भी प्रस्तावित किया गया है। सड़क निर्माण के लिए 14 महीने का समय तय किया है।
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता एमसी शर्मा का कहना है कि प्रोजेक्ट तेजी से बढ़ रहा है। सारी औपचारिकताएं पूरीं हो गईं हैं। अब शासन स्तर पर फैसला किया जाना है। फैसला होते ही टेण्डर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं