you tube से बनाया कॅरियर
कहते हैं जब अच्छा समय आता है तो बताकर नहीं आता। यह कहावत सथ साबित हुई अहमदाबाद गुजरात के एक युवा राईटर, कंपोजिटर और गायक दर्शन रावल पर। दर्शन खुद के लिखे गीतों को अपनी ही धुन पर रिकार्ड कर यू-ट्यूब जैसी वेब साईट्स पर अपलोड करते रहते थे, एक दिन अचानक किस्मत ने उनका दरवाजा खटखटाया और उनका सलेक्शन हुआ हनी सिंह के शो में। शो की सफलता के साथ ही उन्हें मौका मिला 'प्रेम रतन धन पायो' में अपनी आवाज देने का और दर्शन रातों रात एक सेलेब्रेटी बन गये। हाल ही में एक कार्यक्रम में कानपुर आये दर्शन ने कुछ फुरसत के पल गुज़ारे पब्लिक आकोश की टीम के साथ। प्रस्तुत है हमारे चीफ एडिटर डा0 प्रदीप तिवारी के साथ उनकी बातचीत के प्रमुख अंश-
दर्शन, आप कहाँ के रहने वाले है?
मैं गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला हूँ।
आपकी प्रारम्भिक शिक्षा कहाँ से हुई?
मैनें 12वीं पास किया, उसके बाद डेढ साल तक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था कि उसी दौरान मुझे मुम्बई आने का मौका मिला। मैं बचपन से गिटार प्ले करता हूँ और गाने खुद से लिखता हूँ और मेरे डैड खुद एक राइटर हैं तो बचपन से ही एक माहौल.थाघर में और मेरे अन्दर भी इस क्षेत्र में आने की उत्सुकता थी। मैं घर के अन्दर गाता रहता था और स्कूल, कॉलेज में कॉम्पटीशन में हिस्सा लेता रहता था, उसी दौरान मैंने अपने खुद के वीडियोज यू-ट्यूब पर पोस्ट किये, जो कॉफी पसंद किये गये।
इस क्षेत्र में आने पर परिवार का कितना सपोर्ट रहा?
मेरे परिवार को मेरा इस क्षेत्र में रहना एक हॉबी के तौर पर मंजूर था लेकिन कॅरियर के रूप में बिलकुल नहीं। पर अब उन्हें सब पसंद है।
आपको मुम्बई आये कितना वक्त हो गया है?
मुझे मुम्बई में करीब डेढ़ साल हो चुका है और मैं कह सकता हूँ कि मुझे मुम्बई ने बुलाया है। मैंने अपने कुछ रिकार्डेन विडियोज यू-ट्यूब पर डाले थे जिसे हनी सिंह रॉक्स स्टार के एक शो के लिए सेलेक्ट कर लिया गया। मुझे पता नही था कि मैं सेलेक्ट हो गया हूँ। एक दिन मै स्टूडियों में काम कर रहा था और यो यो हनीसिंह मेरे घर पर आ गया, बहुत सारे कैमरे, मीडिया के साथ। तब मुझे पता चला कि मैं इंडिया के टॉप 10 सिंगर में सेलेक्ट हुआ हूँ। यादगार पल था वो मेरे लिए।
क्या आपने किसी फिल्म के लिए भी अपनी आवाज दी है?
बिल्कुल, मेरा पहला गाना प्रेम रतन धन पायो है। मेरे साथ इस गाने को मो0 इरफान और पलक ने गाया है। मैं अभी कोई रियलिटी शो नहीं कर रहा हूँ, ऐसी बहुत सी फिल्में आ रही हैं जिसमें आप मेरी आवाज में गाने सुन सकेंगे।
आप किसे अपना आइडियल मानते है?
अगर गायिकी की बात करें तो किशोर कुमार जी के कम्पैरिजन में कोई नही है। और मुझे अगर इण्डस्ट्री में सबसे ज्यादा पुश किया है. तो वो हैं हिमेश रेशमिया । हिमेश जी के साथ बहुत सारी फिल्मों में काम कर रहा हूँ। मैं अभी फिल्हाल तो सिंगिंग पर फोकस कर रहा हूँ। मैं लिखता हूँ, खुद कम्पोज करता हूँ खुद धुन बनाता हूँ और उसे यूटूब पर डालता हूँ।
कोई टिप्पणी नहीं