Breaking News

यमुना और सिंधु के बढते जलस्तर से प्रशासन हुआ चौकन्ना


  • आवश्यक निर्देश किए जारी, पल-पल की अपडेट ले रहें है डीएम एसपी

  • जालौन, माधौगढ एवं कालपी तहसील के उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारियों को कर रहें क्षेत्र का दौरा

  • टिकरी को बनाई गए अस्थाई चौकी,दो नाव पर नौ पी एस सी बल तैनात


उरई। सिंधु और यमुना में बढता हुआ जलस्तर जिससे जनपद की तीन तहसीलें बुरी तरह से प्रभावित हुई है। वहीं कई गांव के ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला गया। पल-पल की खबर लेने के लिए जिला प्रशासन चौकन्ना है और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए है ताकि कोई जनहानि से लेकर अन्य कोई आपदा न घट सकें। 



फोटो - प्रभावित क्षेत्रों का दौरा व ग्रामीणो से जानकारी लेते डीएम व एसपी।


जनपद की सीमा में प्रवाहित यमुना एवं सिंधु नदी में खतरे के निशान से अधिक पानी आ जाने के कारण तहसील कालपी, जालौन एवं माधौगढ के कतिपय ग्राम बाढ से प्रभावित हुए है जिनसे आम जनमानस काफी प्रभावित हुआ है। जिसको लेकर जिला प्रशासन हरकत में है और जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार प्रभावित जगहों को लगातार दौरा कर रहें है और स्थिति की अपडेट लें रहें है।


इसी के साथ जिला प्रशासन ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह लगातार क्षेत्र का दौरा करते रहें। किसी भी अप्रिय घटना घटित न होने पायें। वहीं बाढ की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने जनपद में कार्यरत अधिकारियों को बिना अधोहस्ताक्षरी की पूर्व अनुमति के अपने तैनाती का मुख्यालय नहीं छोडने के आदेश जारी किए है।


इसी के साथ हीं पुलिस विभाग को छोडकर सभी अधिकारी अपने-अपने मोबाइल को चालू रखेंगे किसी भी कीमत पर यह बंद नहीं होने चाहिए। इसी के साथ जो क्षेत्र बाढ की चपेट में आए है उनके निवासियों से लगातार प्रशासनिक अधिकारी संपर्क बनाए हुए है और उनका हालचाल लें रहें है। जहां जहां जलभराव हुआ है वहां से नागरिको को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का काम किया जा रहा है। 


कोई टिप्पणी नहीं