Breaking News

ममता ने फिर किया केंद्र का विरोध नहीं लागू होगा नया कानून

नया मोटर व्हीकल एक्ट पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होगा-ममता बोली


पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि जिस तरह से जुर्माना की रकम नए कानून में बढ़ाई गई है, उससे वो इत्तेफाक नहीं करतीं।ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी सरकार सूबे में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू नहीं करेगी।इससे आम लोगों पर एक भारी बोझ बढ़ जाएगा।



फोटो : साभार


संसद से नया मोटर व्हीकल एक्ट पास होने के बाद एक सितंबर से ये लागू हो गया है। नए कानूनों में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना की रकम कई गुना बढ़ा दी गई है।पश्चिम बंगाल के अलावा भी कई राज्य इसका विरोध कर रहे हैं।


पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं और ट्रैफिक से जुड़ी समस्याएं हैं लेकिन जुर्माने की रकम बढ़ा देना इसका कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि हम लगातार सड़क यातायात को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। हम लोगों से कह रहे हैं कि सही तरीके से ड्राइव करें और अपनी जिंदगी बचाएं।


इसी से दुर्घटनाएं कम हुई हैं। नया मोटर व्हीकल एक्ट लोगों पर बड़ा बोझ है। सरकार को ये देखने की जरूरत है कि जमीन पर क्या सच्चाई है और लोगों पर इसका क्या असर होगा। हमने सदन में भी इस एक्ट का विरोध किया था। यह केंद्र का राज्य के संघात्मक ढांचे में हस्तक्षेप हैं।


कई राज्य सरकार नए कानून का विरोध कर रहे हैं। गुजरात सरकार ने जुर्माने को 90 फीसदी तक कम करने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ने भी इस पर विचार करने की बात कही है।



 


कोई टिप्पणी नहीं