मद्रास हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश विजया के. ताहिलरमानी ने दिया इस्तीफा
मद्रास हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश विजया के. ताहिलरमानी ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के मेघालय हाईकोर्ट स्थानांतरित करने के आदेश पर पुनर्विचार करने का उनका अनुरोध ठुकराए जाने के बाद इस्तीफा दे दिया। ताहिलरमानी ने शुक्रवार रात राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को अपना इस्तीफा दिया और भारत के प्रधान न्यायधीश रंजन गोगोई को इसकी एक प्रति भी भेजी।उन्हें पिछले साल आठ अगस्त को ही मद्रास उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था।
क्यों दिया इस्तीफा
न्यायमूर्ति गोगोई के नेतृत्व वाले कॉलेजियम ने ताहिलरमानी को मेघालय उच्च न्यायालय स्थानांतरित किए जाने की सिफारिश की थी, जिस पर जस्टिस ताहिलरमानी ने ट्रांसफर प्रस्ताव पर पुनर्विचार का आग्रह किया था । जिसे प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस एनवी रमना, जस्टिसअरुण मिश्रा और जस्टिस आर. नरीमन वाले कॉलेजियम ने ठुकरा दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं