कानपुर को आयुर्विज्ञान संस्थान की सौगात ,मेडिकल कॉलेज बनेगा आयुर्विज्ञान संस्थान
दिल्ली के निर्माण भवन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में हुई बैठक में कानपुर स्थित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज स्वायत्त आयुर्विज्ञान संस्थान बनेगा की घोषणा की गई। इसका नाम आदर्श जीएसवीएम रिसर्च इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस (एजीआरआईएमएस) तय कर दिया गया है।
फोटो :साभार
यहाँ एसजीपीजीआई और डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ की तरह सुविधाएं होगी। इस से आस पास के लोगो को बेहतर चिकत्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा
प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे को फरवरी वर्ष 2020 तक आयुर्विज्ञान बनाने संबंधी सारे कार्य पूरे करने के आदेश दिए गए है।
बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने प्राचार्य डॉ. आरती लालचंदानी को निर्देश दिए कि हॉस्टलों का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाये। जेके कैंसर इंस्टीट्यूट और कार्डियोलोजी संस्थान का हिस्सा रहेंगे।
देश का पहला फोरेन क्लीनिकल स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट मेडिकल कॉलेज में खुलेगा। विदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले यहां तीन माह की स्किल ट्रेनिंग लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं