Breaking News

कानपुर -बड़ी शृद्धा और आस्था के साथ मनाया गया बुढ़वा मंगल

पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में सोमवार की रात से भक्तिमय माहौल हो गया।पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में देर रात मंगला आरती के बाद से मंदिर के पट भक्तों के लिए खोल दिए गए। आसपास के जिलों के भक्त बाबा के दर्शन को पहुंचे।


 


रात 12 बजे मंगला आरती के बाद बाबा के द्वार भक्तों के दर्शन को खोले गए तो मंदिर  जय-जय हनुमान के घोष से गूंज उठा।  हनुमानजी का दर्शन करने को आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। रात में ही लंबी-लंबी कतारें लग गई। सोने के वर्क के सजे अद्भुत हनुमानजी का दर्शन पाकर भक्त धन्य हो गया। 


 भक्तों की सुरक्षा को लेकर मंदिर के गेटों पर बैरियर लगाए गए।एडीएम सिटी के नेतृत्व में पुलिस रात 9 बजे से ही तैनात हो गयी। भीड़ पर नजर दो दर्जन क्लोज सर्किट कैमरे से रखी गई। महंत श्रीकृष्ण दास के कमरे में बने कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों की भी नजर रही। बड़े महंत रमाकांत दास, महंत श्रीकृष्णदास और जीतेंद्र दास ने मंगला आरती की।


यहाँ के आलावा शहर के सभी हनुमान मंदिरो मैं धूमधाम से बुढ़वा मंगल मनाया गया। किदवई नगर स्थिति सोटे वाले बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। जी टी रोड स्थिति दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर में सोमवार से बुढ़वा मंगल की छटा दिखने लगी। 


कोई टिप्पणी नहीं