Breaking News

कानपुर बार एशोसिएशन के पुस्तकालय को मिला विधि पुस्तकों का अनुदान

कानपुर बार एशोसिएशन स्थित पुस्तकालय को जेल अधीक्षक कानपुर नगर आशीष तिवारी ने विधि पुस्तके अनुदान स्वरूप दी। 

महामंत्री कपिल दीप सचान ने जानकारी देते हुए बताया इससे वकीलों को लाभ मिलेगा और इस उत्क्रष्ठ कार्य के लिए जेल अधीक्षकआशीष तिवारी को धन्यवाद दिया। 

 


महामंत्री कपिल दीप सचान ने कहा वो अन्य लोगो से भी इस तरह के अनुदान की अपील करते है। उन्होंने बताया पुस्तकालय को और व्यवस्थित किया जा रहा है और विधि से सम्बंधित हर पुस्तक उपलब्ध हो इसके प्रयास किये जा रहे है 


कोई टिप्पणी नहीं