काली मिर्च से धन प्राप्ति के अचूक उपाय -आचार्य पवन तिवारी
धन प्राप्ति के लिए काली मिर्च से बहुत लाभदायक होता है, काली मिर्च से धन प्राप्ति के लिए आप ये उपाय करें,
आप किसी सुनसान स्थान पर काली मिर्च के 5 दाने लेकर चले जाएँ।
अब इन 5 दानों में से 4 दानों को चारों दिशाओं में फैक दें, एक दाने ऊपर आसमान की तरफ फैक दें।
अब सीधे घर आ जाएँ और घर आते समय पीछे मुड़कर न देखें, धन प्राप्ति का ये बहुत ही आसान लेकिन बहुत ही कारगर उपाय है।
इस उपाय को करने पर आपके लिए धन प्राप्ति के योग बनने लगेंगे।
अगर आपके ऊपर ग्रहों की स्थिति प्रतिकूल हो गयी है तो आपको काली मिर्च का ये उप ज़रूर करना चाहिए।
अगर आपके ऊपर शनि ढेय्या का प्रभाव है
तो आपको इस टोटके से निश्चित ही लाभ मिलेगा।
आप एक काले कपड़े में काली मिर्ची के कुछ दाने और पैसा बांधकर दान में दे दें, इससे ग्रहों के स्थिति शांत हो जाती है आपके ऊपर उनका सकारात्मक असर होने लगता है।
अगर आपके ऊपर किसी गृह का नकारात्मक प्रभाव है तो
खाने में ऊपर से सफ़ेद नमक की जगह काले नमक का प्रयोग करें।
इसके साथ ही अगर भोजन में मिर्च की मात्रा कम हो तो ऊपर से सिर्फ काली मिर्च का प्रयोग ही करें।
कोई टिप्पणी नहीं