Breaking News

हुनरबाजो ने संगीत का जादू बिखेर लोगो का मन मोह लिया

सिंगिंग  टैलेंट  हंट, "सुरतरंग की प्रतियोगिता' संगम कला ग्रुप,  शनिवार दिनांक 07 सितम्बर 2019 को सायं 5:00 बजे मर्चेन्ट चेम्बर हॉल, सिविल लाइन्स सम्पन्न हुई। जहाँ कार्यक्रम का उद्घाटन सिंगिंग टैलेंट हंट, "सुरतरंग संगम कला ग्रुप कानपुर चेप्टर द्वारा हुआ। 


  पं० नरेन्द्र शर्मा एम0डी0  तिरंगा अगरबत्ती  एवं श्री आदित्य कुमार ममगाई असिस्टेंट कमिश्नर सेन्ट्रल " एक्साइज एवं शाहिद वहीद नेशनल वाईस प्रेसिडेंट ने दीप जला कर के उद्घाटन किया। जिसके बाद संगम कला ग्रुप के यू०पी० प्रेसीडेंट सन्तू श्रीवास्तव ने सभी को बुके देकर सम्मानित किया।



कार्यक्रम  में सबसे पहले जब जूनियर कैटेगरी की अनुष्का तिवारी कह बाल कोयलिया  महिका तिवारी ने हवा हवाई गीत गाकर सबका मन मोह लिया वही  जूनियर कैटेगरी से निकेतन झा ने हमका पीनी है, रिदम त्रिवेदी न क्लासिकल गीत गाकर सबको तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया, वहीं सानियर कटेगरी में शशांक श्रीवास्तव ने हमारी अधूरी कहानी व सुमित्रो पॉल न एक चतुर नार गीत से तालियाँ बटोरी।


कार्यक्रम में कुल 36 बच्चों में 09 बच्चे 05 से 12 वर्ष, 12 से 18 वर्ष 18 से 30 वर्ष फिल्म संगीत में चयनित किये गये और 03 बच्चे नान फिल्मी संगीत में चयनित किये गये, ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम में चयनित हुए। चयनित हुए प्रतिभागियों को अमरजीत सिंह पम्मी व अर्चना निगम, प्रधानाचार्या डी०पी०एस० कल्यानपुर ने पुरुस्कृत किया। सफल प्रतिभागी 14 व 15 अक्टूबर 2019 को इन्टर स्टेट एवं सेमीफाइनल में रेल म्यूजियम आडिटोरियम नई दिल्ली में भाग ले सकेंगे।


कार्यक्रम में पंकज श्रीवास्तव, हरमोहन सिंह, संध्या श्रीवास्तव, रूचि त्रिवेदी, निशा सचान, नेहा जायसवाल व संगम कला ग्रुप की समस्त टीम उपस्थित रही।


कार्यक्रम का संचालन एंकर अनुराग श्रीवास्तव अन्ना व अरूषि त्रिवेदी ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में श्रीमती रोचना विश्नोई एवं श्री योगेश भदौरिया जी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं