गूगल नवलेखा ने दिया समाचार पत्रों को online प्लेटफॉर्म
कानपुर
- गूगल नवलेखा ने की आज वर्कशॉप आयोजित।
- समाचार पत्रों के सम्पादको ने लिया भाग।
फोटो :गूगल नवलेखा की कार्यशाला
आज कानपूर स्थित रॉयल क्लिफ होटल मैं एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमे ऑनलाइन से सम्बंधित जानकारी दी गयी इसमें आज ऑनलाइन सम्माचार के महत्त्व को बताया गया। कार्यशाला में गूगल नवलेखा से आयी गिरिजा ने बताया की आज ऑनलाइन यूजर तेजी से बढ़ रहे है लोग ऑफलाइन से अधिक ऑनलाइन को प्राथमिकता दे रहे है। हिंदी समाचार पत्र जो की अभी ऑफलाइन है उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नवलेखा उपलब्ध करा रहा है।
गिरिजा ने गूगल नवलेखा की बारीकियों और कार्य करने के तरीको को भी जानकारी दी।
फोटो :पब्लिक आक्रोश के सम्पादक डॉ प्रदीप तिवारी को प्रमाणपत्र देते हुए गूगल नवलेखा के प्रशांत सिंह
वर्कशॉप में समाचार पत्रों के सम्पादको सहित गूगल नवलेखा टीम से प्रशांत सिंह, वरुण शुक्ला, अशीष, गिरिजा आदि लोग मौजूद रहे। सम्पादको को नवलेखा ने सर्टिफिकेट भी दिए ।
कोई टिप्पणी नहीं