भगवान परशुराम युवा महासभा के शपथ ग्रहण समारोह में डा0 दिनेश शर्मा उप-मुख्यमंत्री ने शपथ दिलाई
- पूरे विश्व में सबसे अधिक युवा भारत वर्ष में है, युवा ही देश का भाग्य विधाता है।
- युवा ही समाज को नई दिशा देगें।
- भगवान परशुराम युवा महासभा के 32 पदाधिकारियों के डा० दिनेश शर्मा ने शपथ दिलाई।
- आई.ए.एस. में प्रथम प्रयास में चयनित शिवांश अवस्थी एंव पी०सी०एस०जे0 में चयनित रागिनी मिश्रा एंव आरती बाजपेई को उप-मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया है।
भगवान परशुराम युवा महासभा के शपथ ग्रहण समारोह में डा0 दिनेश शर्मा उप-मुख्यमंत्री ने कहा " प्रदेश सरकार पारदर्शिता से समाज के सभी वर्गो के लिए कार्य कर रही है।
इस अवसर पर भगवान परशुराम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने भगवान परशुराम का चित्र एंव फरसा देकर उप-मुख्यमंत्री को सम्मानित किया।
समारोह में आई०ए०एस० में प्रथम प्रयास में चयनित शिवांश अवस्थी को ब्राह्मण शिरोमणि रत्न से सम्मानित किया गया सम्मान का प्रतीक चिन्ह श्री शिवांश के पिता जाने-माने पत्रकार श्री शैलेश अवस्थी जी ने प्राप्त किया। पी0सी0एस0जे0 में चयनित रागिनी मिश्रा को ब्राह्मण शिरोमणि डा0 आरती बाजपेई को साहित्य विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मा0 विधायक श्री महेश त्रिवेदी ने समाज को परिवार की भांति जोड़ने का आवाहन किया, ताकि वसुधैव कुटुम्बकम् की भारतीय परम्परा चरितार्थ हो सके। इस अवसर पर लखनऊ से पधारे कर्मचारी नेता संजय मिश्रा को भी सम्मानित किया गया।
युवा महासभा कानपुर दक्षिण के जिलाध्यक्ष सोनू पाण्डे, महामंत्री सत्यम शुक्ला, रजत मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन अवस्थी, आशीष बाजपेई, विवेक मिश्रा, अमित भट्ट, रज्जन पंडित, उपाध्यक्ष हिमांशु तिवारी, हिमांशु दीक्षित, शुभम भट्ट, आदित्य द्विवेदी, मीडिया प्रभारी हिमाशु अवस्थी प्रवक्ता पवन दीक्षित सहित 32 पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण कर भारतीय संस्कृति परम्परा को अक्षुण बनाए रखने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि को 51 किलो की माला युवा महासभा द्वारा पहनाई गयी। सभा में प्रमुख रूप निखिलेश दुबे , राजेन्द्र प्रताप मिश्रा, डा0 संतोष त्रिपाठी, अजेय शुक्ला, प्रत्यूष द्विवेदी, सतीश मिश्रा, सत्येन्द्र द्विवेदी, मिथिलेश पाण्डेय, सुधीर द्विवेदी, रोहित अवस्थी, रश्मि मिश्रा, श्यामनारायण शुक्ला, समारोह में सर्वश्री डा0 अनिल मिश्रा , हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी, ऋषि अवस्थी, इत्यादि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं