Breaking News

भाजपा नेता के ड्राइवर की दिनदहाड़े हाइवे पर गोली मारकर हत्या

उरई।


कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर भाजपा नेता की स्कार्पियो के ड्राइवर की दिनदहाड़े गोली मारकर सनसनीखेज हत्या कर दी गई। यह गाड़ी भाड़े पर झांसी ले जाने के लिए बुक की गई थी। बुकिंग कराने वाले पर ही हत्या का संदेह है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को हाइवे पर झांसी की ओर नरछा मंदिर के पास सड़क किनारे भाजपा का झंडा लगा खड़ी स्कार्पियों में खून से लथपथ शव पड़ा होने की जानकारी पुलिस को पूर्वांह लगभग 11 बजे मिली जिससे हड़कंप मच गया। कोतवाली पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंच गई। बाद में अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह ने भी मौका मुआयना किया।


अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गाड़ी मूल रूप से अमखेड़ा निवासी अजीत सिंह राजावत की है जो जालौन कस्बे के मोहल्ला चुर्खीवाल में रहते हैं। इसी मोहल्ले का महेंद्र दोहरे उर्फ छोटू (40वर्ष) लगभग ढाई-तीन साल से गाड़ी पर ड्राइवर था। अजीत सिंह ने बताया कि आज सुबह लगभग 9 बजे वह उनके घर पर चाबी लेकर गाड़ी निकालने आया। उसने बताया था कि एक बुकिंग पर झांसी जा रहा है। हालांकि उन्होंने बुकिंग कराने वाले का नाम ड्राइवर से नही पूंछा।


मौके पर देखने से लगता है कि पीछे से बैठे व्यक्ति ने ड्राइवर के भेजे में सटाकर 315 बोर के हथियार से गोली चलाई जो सिर को भेदती हुई गाड़ी का शीशा फोड़कर पार हो गई। बाद में हत्यारे ने ड्राइवर का शव उठाकर पीछे की सीट पर डाल दिया और उसका चेहरा रूमाल से ढककर फरार हो गया।


अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गाड़ी किसने बुक कराई थी इसका पता चलने पर ही वारदात की हकीकत उजागर होगी। स्वाट टीम और सर्विलांस टीम को जांच में सहायता के लिए लगाया गया है। वारदात को जिस तरीके से अंजाम दिया गया है उससे घटना के पीछे प्रेम संबंध का अंदाजा लगाया जा रहा है। पुलिस इस पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच में बारीकी बरत रही है।


कोई टिप्पणी नहीं