बढे घर की बरकत,परिवार में शांति -करे ये उपाय
आज हम आपको कुछ छोटे-छोटे उपाये बताने जा रहे हैं जिससे आपका पूरा जीवन खुशनुमा बन सकता है। तो आईये जानते हैं इन उपायो के बारे में-
- परिवार में सुख शांति के लिए उपाय
परिवार के सदस्यों में वाद-विवाद होता रहता है, लेकिन जब ये रोज होने लगे तो घर के वातावरण में अशांति फैल जाती है। कभी-कभी ये विवाद कोई बड़ी घटना का रूप भी ले लेते है। इस समस्या से निपटने के लिए नीचे लिखा उपाय करें
उपाय
प्रतिदिन सुबह सूर्योदय के समय घर के उस मटके या बर्तन में से एक लोटा जल लें जिसमें से घर के सभी सदस्य पानी पीते हो और उस जल को अपने घर के प्रत्येक कमरे में घर की छत पर तथा हर स्थान पर छिड़के। इस दौरान किसी से कोई भी बात नहीं करें एवं मन ही मन ऊँ शांति के मंत्र बोलते रहें। कुछ ही समय में आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी।
फोटो :साभार
- रोगों से मुक्ति के लिए उपाय
भगवान शंकर अपने भक्तों को सभी सुख प्रदान करते हैं। यहां तक कि वे मरणासन्न भक्त को भी नया जीवन प्रदान कर सकते हैं। शिव हर प्रकार से अपने भक्तों को आरोग्य प्रदान करते हैं। सोमवार के दिन यदि नीचे लिखा उपाय किया जाए तो रोगों से छुटकारा मिल सकता है।
उपाय
किसी भी सोमवार को भगवान शिव के मंदिर में जाकर शिवलिंग का दूध एवं काले तिल से अभिषेक करें। अभिषेक के लिए तांबे के बर्तन को छोड़कर किसी अन्य धातु के बर्तन काही उपयोग करें अभिषेक करते समय ऊँ जू सः मंत्र का जाप करते रहे। इसके बाद भगवान शिव से रोग निवारण । के लिए प्रार्थना करें। भगवान शिव की कृपा से आप शीघ्र ही आप रोग मुक्त हो सकते हैं।
- बढे घर की बरकत
आप जितना कमाते हैं उतना खर्च हो जाता है तो समझ लीजिए आपके घर में बरकत नहीं है। यानी आप कितना भी कमा लें. उसमें कुछ भी बचता नहीं है। अगर आपके साथ भी ये समस्या है तो नीचे लिखा उपाय करें। इस उपाय से आपके घर में बरकत बनी रहेगी और बच्त भी होने लगेगी।
उपाय
रास्ते में जाते समय या कहीं और कोई किन्नर नजर आए तो उसे अपनी इच्छा के अनुसार कुछ रुपए आदि भेंट करें। संभव हो तो उसे भोजन भी कराएं। इसके बाद उस किन्नर से आप एक सिक्का (उसके पास रखा हुआ, आपके द्वारा दिया हुआ नहीं) मांग ले इस सिक्के को अपने गल्ले. कैश बॉक्स या धन स्थान पर रख दें। आप देखेंगे कि कुछ II ही दिनों में आपकी सेविंग चढ़ जाएगी और साथ में इनकम भी।
- मनचाही नौकरी के लिए उपाय
वर्तमान समय में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है। नौकरी न होने के कारण न तो समाज में मान-सम्मान मिलता है और न ही घर-परिवार में। यदि आप भी बेरोजगार हैं और बहुत प्रयत्न करने पर भी रोजगार नहीं मिल रहा है, तो निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। कुछ साधारण उपाय करने से आपकी इस समस्या का समाधान हो सकता है। ये उपाय इस प्रकार हैं
उपाय
किसी शनिवार को हनुमानजी के मंदिर में जाकर सवा किलो मोतीचूर के लडुओं का भोग लगाएं। घी का दीपक जलाए और मंदिर में ही बैठकर लाल चंदन की या मूगा की माला से 108 बार नीचे लिखी चौपाई का जाप करें
इसके बाद 40 दिनों तक रोज अपने घर के मंदिर में इस चौपाई का जाप 108 बार करें। शीघही आपकी समस्या का समाधान हो सकता है।
- तेज दिमाग के लिए उपाय
यदि आपकी बुद्धि प्रखर है तो आप कोई भी काम बड़ी ही सहजता से कर सकते हैं और बड़े से बड़े संकट का सामना भी आसानी से करते हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपका दिमाग भी.कम्प्यूटर से तेज चले तो नीचे लिखे मंत्र का विधि-विधान से जाप करें। इस मंत्र के जाप से बुद्धि तेज होती है।
कोई टिप्पणी नहीं