Breaking News

बार काँसिल के निर्देश पर ख़त्म हुई अधिवक्ताओ की हड़ताल

बार काँसिल के निर्देश में कानपुर बार एसोसिएशन व लॉयर्स एसोसिएशन द्वारा कन्नौज मामले में स्ट्राइक वापस ले ली गयी हैं


 राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के चेयरमैन श्री हरिशंकर सिंह जी द्वारा संज्ञान लेते हुए दिनांक 27.09.2019 को परिषद के प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यगण श्री अंकज मिश्र, को-चेयरमैन व श्री प्रदीप सिंह, को-चेयरमैन के द्वारा जनपद की तहसीलों व सिविल न्यायालय के अधिवक्तागण तथा बार एसोसिएशन के पदाधिकारिगण से वार्ता करने के पश्चात जिला मजिस्ट्रेट कन्नौज व पुलिस अधीक्षक कन्नौज से वार्ता की गयी तदोपरान्त प्रतिनिधि मण्डल द्वारा बताया गया कि उपरोक्त विवाद जो कि तहसील तिर्वा से प्रारम्भ होकर छिबरामऊ व जिला न्यायालय कन्नौज की बार तक पहुंच गया, में नकारात्मक भूमिका उपजिलाधिकारी तिर्वा व छिबरामऊ की रही व इसके अतिरिक्त कन्नौज कोतवाल ने भी अपने दायित्वों का भलीभांति निर्वहन नहीं किया, जिस कारण अधिवक्तागण में रोष व्याप्त हो गया जिला मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा बतौर प्रशासक अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभायी गयी, जिस कारण जनपद कन्नौज के अधिवक्तागण तथा लेखपालों के मध्य उपजा हुआ विवाद बहुत आगे नहीं बढ़ सका।जिला जज कन्नौज को राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश ने लिखा पत्र 


 





 


कोई टिप्पणी नहीं