ED ने मांगी डीके शिवकुमार की 14 दिन की कस्टडी रिमांड
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 14 दिन की कस्टडी मांगी है. अडिशनल सॉलिसिटर जनरल केे एम नटराजन ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग को जांच के दौरान विभिन्न जगहों से कई अहम दस्तावेज और पैसे मिले हैं. वहीं डीके शिवकुमार के वकील ने कोर्ट में दो अर्जी दाखिल की हैं. पहली अर्जी में रिमांड को चुनौती दी गई है. दूसरी में जमानत याचिका दाखिल की गई है।
- राउस एवेन्यू कोर्ट में चल रही डीके शिवकुमार पर सुनवाई
- ED के अधिकारियों ने मांगी कांग्रेस नेता की 14 दिन की कस्टडी
- RML अस्पताल में गुजरी डीके शिवकुमार की रात
दिल्ली से कर्नाटक तक मचा है कोहराम
डीके शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मंगलवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद से दिल्ली से लेकर कर्नाटक तक कोहराम जारी है। कांग्रेस ने कहा कि डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी से सरकार अपनी नाकाम हो चुकी नीतियों और खस्ताहाल अर्थव्यवस्था से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। वहीं, कांग्रेस समर्थक बंगलूरू के कई इलाकों में लगातार विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ कर रहे हैं।
देर रात गिरफ्तारी के बाद शिवकुमार को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाने के दौरान उनके समर्थकों ने ईडी कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया। इस बीच, शिवकुमार ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है। वहीं, कांग्रेस भी उनके समर्थन में उतर आई है।
दे रहे गोलमोल जवाब
जांच के दौरान जब मिले कैश के बारे में पूछा गया तो गोल मटोल जवाब देते हैं। इसलिए हमें 14 दिन की कस्टडी चाहिए, जो बहुत जरूरी है। कोर्ट के आगे ईडी ने कहा कि हमने इस मामले में जानकारी सीबीआई के साथ भी साझा की है. हमारे पास इतने सबूत है कि आरोपी को मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून (PMLA) के तहत सजा हो सकती है।
'एजेंसी हर मामले में कर रही ऐसा'
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, आजकल एजेंसी हर मामले में ऐसा कर रही है. रिमांड पेपर में कहते हैं कि सहयोग नहीं कर रहे हैं, क्या वह ईडी के दफ्तर में ऐसे ही चले जाते है? 33 घंटे से ज्यादा की पूछताछ हो चुकी है. आप उनका स्टेटमेंट मंगा लीजिए. क्या किसी सवाल पर डीके शिवकुमार ने जवाब देने से इनकार कर दिया. सच्चाई क्या होती है? कोई जांच अधिकारी बता पाएगा कौन सच बोल रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं