स्टेट बैंक होम लोन के पुराने कस्टमर की मासिक किस्त जल्द कम हो सकती है
स्टेट बैंक होम लोन के पुराने कस्टमर की मासिक किस्त जल्द कम हो सकती है,
क्योंकि बैंक इन कस्टमर्स को भी रेपो लिंक्ड रेट से लोन दे सकता है। अभी यह सुविधा सिर्फ नए ग्राहकों के लिए हैं। यह संकेत एसबीआई के सीएमडी रजनीश कुमार ने दिए हैं। उन्होंने बताया कि एसबीआई में दो प्रकार के होम लोन रेट हैं। रेपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) और मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (एमसीएलआर)। आरएलएलआर आधारित होम लोन की न्यूनतम दर 8.05% है जबकि एमसीएलआर की मिनिमम ब्याज दर 8.35% है। पुराने ग्राहकों को यदि आरएलएलआर में शिफ्ट किया जाता है तो उनके लोन की ब्याज दर 8.05% हो जाएगी।
इससे मासिक किस्त में उनके लोन के मुताबिक कमी आएगी। एसबीआई की तरफ से यह साफ नहीं किया गया है कि सालाना 6 लाख से कम कमाने वाले को आरएलएलआर आधारित लोन का फायदा मिलेगा या नहीं। मौजूदा प्रावधान के मुताबिक आरएलएलआर आधारित होम लोन लेने के लिए ग्राहक की सैलरी प्रतिमाह 50,000 रुपए होनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं