रिटायरमेंट की उम्र मैं करोडपति बनाने का मूलमंत्र
जल्दी शुरू करके, दीर्घ अवधि का निवेश करके और बचतों की समय-समय पर समीक्षा करके आप भी अपनी रिटायरमेंट की उम्र में बन सकते हैं करोडपति।
करोड़पति बनने का यह आसान सा रास्ता है कि फोन उठाइए.नबंर मिलाइए आसान से सवालों का जवाब दीजिए। बिग बी के शो का निमंत्रण पाइए। अपनी क्लोज अप स्माइल से उनका स्वागत कीजिए और बताइए कि आप उनके कितने बड़े प्रशंसक है। कुछ बहुत आसान और कुछ कठिन सवालों के जवाब दीजिए। चेक लीजिए और बिग बी का शुक्रिया अदा कर घर आकर चैन की नींद सो जाइए। लेकिन नहीं, नींद टूटने पर सच सामने आता है आप टीवी शो में नहीं जा पाए। न कोई बिग बी है औन न ही आसान सवाल और न कोई मोटा चेक। लेकिन परेशान मत होइए। आप ही अकेले नहीं है, देश में ऐसे लाखों लोग हैं जो करोड़पति बनना चाहते है।यहाँ हम आपको निवेश का एक फार्मूला बता रहे हैं जो आपको रिटायर होने या उससे भी पहले एक फार्मूला बता रहे हैं जो आपको रिटायरहोने या उससे भी पहले एककरोड़ रूपये का संचित कोश बनाने में मदद करेगा।
इसका फार्मूला साधारण सी चार लाइफ-लाइन अपनाने का है।
लाइफ लाइन 1:बेहतरीन शुरूआत करें
लाइफ लाइन 2: लम्बे समय की सोच
लाइफ लाइन 3: समय-समय पर समीक्षा
लाइफ लाइन 4: परिसंपत्तियों में रद्दोबदल
• अपनी उम्र और आय के हिसाब से लंबी या कम अवधि का निवेश प्लान-इक्विटी, ऋण या संतुलित विकल्प चुन लीजिए।
• उस फंड योजना से अपना लक्ष्य मिलाइए, अगर आप नियमित रिटर्न चाहते हैं तो कम आक्रामक फंड चुनिए।
• पता करिए कि निवेशकों से वसूले गए पैसों में से फंड प्रबंधकों के खर्च कितने भारी हैं।
• अगर आप अपने निवेश से तुरंत ही नियमित आय चाहते हैं तो लाभांश विकल्प चुनिए या फिर वृद्धि का विकल्प लीजिए जिसमें लाभांश का फिर से निवेश कर दिया जाता हैं।
• सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआइपी) के लिए उन फंड योजनाओं को चुनिए जिनकी आपक बैंक के साथ इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सेवा है।
• अगर आप किसी एक योजना में पैसा लगाना चाहते हैं तो सिस्टेमेटिक ट्रांसफर प्लान (एसटीवी) का विकल्प अपनाइए और उस निवेश को किस्तों में दूसरी योजना में
कोई टिप्पणी नहीं