मोदी सरकार को ऐसा समर्थन लोक सभा में किसी बिल पर पहली बार मिला
विपक्षी भी आये बिल के पक्ष मे
अनुच्छेद 370 पर राज्यसभा के बाद लोकसभा में विरोधी दल सरकार के साथ खड़े नजर आए। मोदी सरकार को किसी बिल पर पहली बार इतनी विरोधी पार्टियों का समर्थन हासिल हुआ है। लोकसभा में भाजपा समेत 36 छोटी-पार्टियों के सांसद हैं। इनमें से 20 दलों ने सरकार का साथ दिया है। सिर्फ 9 दल विरोध में रहे। 10 दलों ने संसद से वॉकआउट किया या गैरहाजिर रहे। लोकसभा में भाजपा को उसके धुर-विरोधी सपा, बसपा, आप, बीजद, टीआरएस, टीडीपी जैसे दलों ने समर्थन दिया।
ये रहे विरोध में
कांग्रेस समेत 4 दलों के सदस्य आपस में इस मुद्दे पर बंटे दिखे। राजस्थान में कांग्रेस सरकार में मंत्री अशोक चंदाना ने इस बिल का स्वागत किया। रायबरेली से कांग्रेस विधायक और गांधी परिवार की करीबी अदिति सिंह ने भी इस फैसले को ऐतिहासिक बताया। एनडीए में शामिल एक मात्र दल जेडीयू ने बिल के विरोध में सदन से वॉकआउट किया। ममता बनर्जी ने भी इस बिल का विरोध किया है।
साथ में: भाजपा, आप, एलजेपी, बीजद, टीडीपी, वाईएसआर, टीआरएस, बीएसपी, अकाली दल
विरोध में: कांग्रेस, टीएमसी, आरजेडी, सीपीएम, डीएमके, पीडीपी, एनसी, जदयू और सीपीआई
सवा महीने से तैयारी चल रही थी :
राज्यसभा में बिल लाने की रणनीति सवा महीने पहले बन चुकी थी। शाह ने इसके लिए थ्री टियर रणनीति बनाई, इसमें फ्लोर मैनेजमेंट, इसमें राज्यसभा में बहुमत जुटाना, दूसरी- गंभीर कानूनी अध्ययन और तीसरी कश्मीर में कानून व्यवस्था पर नियंत्रण की दोहरी योजना बनाना शामिल था।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से जुड़े अहम बिल -पटेल, अम्बेडकर , मुखर्जी काे श्रद्धांजलि: मोदी
हम एक हैं। एक साथ आगे बढ़ेंगे और 130 कराेड़ भारतीयाें के सपने पूरे करेंगे। जम्मू और कश्मीर से जुड़ा बिल भारी समर्थन के साथ पारित हाेना हमारे संसदीय लाेकतंत्र का सबसे अहम पल है। मैं जम्मू, कश्मीर और लद्दाख की बहनाें और भाइयाें काे उनकी हिम्मत औरसहनशीलता के लिए नमन करता हूं। इमाेशनल ब्लैकमेल करने वाले स्वार्थी तत्वाें ने वर्षाें तक लाेगाें के सशक्तिकरण की परवाह नहीं की। जम्मू और कश्मीर अब उनकी बेड़ियाें से आजाद है। ये बिल एकीकरण और सशक्तिकरण सुनिश्चित करेंगे। जम्मू, कश्मीर औरलद्दाख से जुड़े महत्वपूर्ण बिलाें का पारित हाेना देश की एकता के लिए काम करने वाले महान सरदार पटेल, डाॅ. आम्बेडकर और देश की एकता एवं अखंडता के लिए जीवन कुर्बान करने वाले डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी काे श्रद्धांजलि है। -नरेंद्र माेदी
कोई टिप्पणी नहीं