जाकिर नाइक के भड़काऊ भाषणों पर मलेशिया मे प्रतिबंध
जाकिर अब राज्य में किसी भी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम में भाषण नहीं दे सकेगा।
विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक डॉ. जाकिर नाइक की मुसीबत बढ़ती ही जा रही है. मलेशिया ने जाकिर नाइक के धार्मिक उपदेश देने पर पाबंदी लगा दी है. मलेशिया पुलिस का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर जाकिर नाइक के उपदेश देने पर प्रतिबंध लगाया गया है I समाचार पत्र 'मलय मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक मलेशिया भर में पुलिस को इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है I रॉयल मलेशिया पुलिस के हेड ऑफ कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस दातुक असमावती अहमद ने भी इसकी पुष्टि की है I
स्थायी निवासी का दर्जा भी छिन सकता है I
मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने कहा कि जाकिर को 2015 से मलेशिया में स्थायी निवासी का दर्जा मिला है। यदि वह देश को नुकसान पहुंचाने वाले कार्यों में लिप्त पाया गया तो स्थायी निवासी का दर्जा वापस लिया जा सकता है। जाकिर ने जुलाई 2008 में कहा था कि 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले के लिए अलकायदा जिम्मेदार नहीं है।
जाकिर ने पुलिस से माफी मांगी I
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पुलिस ने सोमवार को करीब 10 घंटे तक जाकिर से पूछताछ की। इस दौरान जाकिर ने पुलिस से अपने भड़काऊ भाषण को लेकर माफी भी मांगी। उसने कहा कि वह कुरान के मुताबिक विश्व में शांति फैलाना चाहता है। आलोचक भाषण के कुछ अंश को लेकर मुझे गलत बता रहे हैं। उसने कहा कि गैर-इस्लामिक लोग उसे रेसिस्ट मान रहे हैं, इस बात से दुख होता है।
कोई टिप्पणी नहीं