भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीसरा व आखरी वनडे आज
मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से सोनी नेटवर्क पर होगा
भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार को पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) में खेला जाएगा। पहला मैच गुयाना में बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 59 रन हराया था। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है।
विंडीज में भारतीय टीम अब तक 4 सीरीज जीती
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 19 सीरीज खेले गए। इनमें भारतीय टीम 11 में जीती। विंडीज को 8 सीरीज में सफलता मिली। वेस्टइंडीज अपने होमग्राउंड पर 13 साल से भारत के खिलाफ कोई सीरीज नहीं जीत सका। दोनों के बीच विंडीज में अब तक कुल 8 सीरीज हुए। भारत ने 4 और वेस्टइंडीज ने भी 4 सीरीज अपने नाम किए। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 129 मैच खेले गए। इनमें वेस्टइंडीज 62 और भारत 61 में जीत दर्ज कर सका।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी।
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, जॉन कैम्पबेल, इविन लुईस, शाई होप, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, फैबियन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, कीमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस, केमार रोच।
कोई टिप्पणी नहीं