Breaking News

आई.एम.ए. कानपुर की विमेन डाक्टर्स विंग कमेटी द्वारा महिला सषक्तिकरण उत्सव का आयोजन

इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन कानपुर शाखा द्वारा महिला सषक्तिकरण उत्सव का आयोजन आई.एम.ए. कानपुर की विमेन डाक्टर्स विंग कमेटी द्वारा दिनांक 25 अगस्त, 2019 दिन रविवार को स्थानीय मर्चेन्ट चैम्बर हाल सिविल लाइन्स, कानपुर में सायं 04:00 बजे आयोजित किया गया।



महिला उत्थान को महत्व का विषय मानते हुए कई प्रयास किये जा रहे हैं और पिछले कई वर्षों से महिला सशक्तिकरण के कार्यों में तेजी भी आयी है महिलाएं अब तकिया नूसी जंजीरों से अपने को मुक्त करने की हिम्मत करने लगी हैं। सरकार एवं एन.जी.ओ. भी महिलाओं को अपनी आवाज बुलन्द करने और हर चुनौती का सामना करने के लिये प्रेरित एवं सहयोग करती है। महिलायें खुद को आत्मनिर्भर बनाकर अपने में विश्वास करना सीख रही हैं और घर के बाहर की दुनिया को जीत लेने का सपना भी काफी हद तक पूरा कर रही हैं। महिलायें आजकल एवरेस्ट एवं चाँद पर पहुंच रही हैं तथा हवाई जहाज तक उड़ा रही हैं। ऐसी ही समाज की कुछ सशक्त महिलाओं को आई.एम.ए. कानपुर की विमेन डाक्टर्स विंग ने एक समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें ऐसी ही कानपुर नगर की प्रतिष्ठित एवं सशक्त महिलाओं को सम्मानित कर अपने समाज में अपनी महिला बहनों को सशक्तिकरण करने के लिये क्या कर रही हैं उनके विचार सुने जिससे समाज की और दूसरी महिलायें प्रेरित हो सकें।


कार्यक्रम की अध्यक्षता


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये आई.एम.ए. कानपुर की अध्यक्ष डा. अर्चना भदौरिया ने आये हुये सभी सदस्यों एवं मेहमानों का स्वागत करते हुये आज के कार्यक्रम की महत्वा पर विकास डाला। आई.एम.ए. विमेन डाक्टर्स विंग की चेयरपरसन डा. किरन पांडेय ने आज के कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की तथा कार्यक्रम का संचालन विमेन डाक्टर्स विंग की सचिव डा. अलका शर्मा ने किया।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा. रूक्साना खान, चेयरपरसन विमेन डाक्टर्स विंग आई.एमए. यू.पी. स्टेट ने बताया कि मैं एक चिकित्सक परिवार में जन्मी थी तथा पढ़ाई दौरान ही उनकी शादी हो गई और माँ भी बन गई, परन्तु उनके ससुर जो एक अध्यापक थे उन्होंने इस्तीफा देकर बच्चों का पालन किया और मुझे पढ़ाई के लिये प्रेरित किया आज मैं जो कुछ भी हूँ उसका श्रेय मैं अपने माता पिता के साथ अपने सास ससुर को देती हूँ। छोटी-छोटी पहल करके हम सब अपने आस पास की महिलाओं सशक्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा. ए.एम. खान, अध्यक्ष, आई.एम.यू.पी. स्टेट, डा. आरती लालचंदानी, प्राचार्य एवं डीन, जी.एस.वी.एम. मेडिकल कालेजकानपुर, श्रीमती सौम्या अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, केस्को, कानपुर, श्रीमती रवीना त्यागी, एस.पी. कानपुर साउथ एवं डा. संगीता मेहरोत्रा, प्रांतीय सचिव विमेन डाक्टर्स विंग, आई.एम.ए. यू.पी. स्टेट ने भी अपने विचार व्यक्त किये। 



चिकित्सा क्षेत्र में


इस कार्यक्रम में चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये डा. प्रतिभा रोहतगी, विभागाध्यक्ष, स्त्री रोग विभाग, जी.एस.वी.एम. मेडिकल कालेज, कानपुर एवं सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित श्रीमती ऊषा गहलौत को "लाइफ टाइम एचीवमेन्ट अवार्डसे सम्मानित किया गया तथा साथ ही आई.एम.ए. कानपुर की 32 महिलाओं "महिला सशक्तिकरण अवार्ड' से सम्मानित किया गया। समाज के विभिन्न क्षेत्र से क्रीडा, शिक्षा, कानून, एवं निजी व्यवसाय की श्रेष्ठ कार्य करने वाली 33 महिलाओं को "महिला सशक्तिकरण अवार्ड' से सम्मानित किया गयासम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से डा. मीरा अग्निहोत्री, डा. आशा अग्रवाल, डा. उमा अग्रवाल, डा. ऊपा अग्रवाल, डा. नुसरत अहमद, डा. राना अहमद, डा. दया भार्गव, रेनू भाटिया, डा. उमा चौरसिया, डा. नीता चौधरी, डा. करुना डे, डा. कमल धवन, डा. रिचा गिरि, डा. आशा गुप्ता, डा. मधु लूम्बा, डा. चन्द्रेयी लूथरा, डा. रश्मि कपूर, डा. लुबना खान, डा. सुप्रिया कटियार, डा. प्रमिला किशोर, डा. मधु कुमार, डा. सन्तोष कुमारी, डा. किरन मल्होत्रा, डा. कल्पना मेहता, डा. प्रभा पाण्डेय, डा. नन्दिनी रस्तोगी, डा. संगीता सारस्वत, डा. मीना सक्सेना, डा. विमला शर्मा, डा. स्वदेश शर्मा, डा ऊषा स्वरूप एव डा. मनीषा निगम प्रमुख थीं।


सामाजिक क्षेत्र में


सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये श्रीमती कृष्णा अग्रवाल, डा, पारुल अग्रवाल, श्रीमती बीना अवस्थी, श्रीमती ममता अवस्थी, डा. मंजू भाटिया, श्रीमती नीलम चतुर्वेदी, श्रीमती वंदना देबराय, श्रीमती दिशा, श्रीमती सावित्री गुप्ता, श्रीमती अनीता गुप्ता, श्रीमती मीरा जैन, डा. नीता जैन, श्रीमती रेनू जैन, श्रीमती सरोज कटियार, श्रीमती निधि कुमार, डा. वीना साइलस, कुमारी कनक शुक्ला, कुमारी वंशिका शुक्ला, श्रीमती स्वाती शुक्ला, श्रीमती पुष्पलता शुक्ला, श्रीमती चांदिनी सिंह, श्रीमती एकता सिंह, श्रीमती नीतू सिंह, श्रीमती साधना सिंह, श्रीमती सरला सिंह, श्रीमती शिखा सिंह, श्रीमती गीता टंण्डन कपूर, डा. श्रीमती शालिनी वेद त्रिपाठी, श्रीमती अनुराधा वार्ष्णेय, श्रीमती राधिका भूषन, डा. विनीता अग्निहोत्री, श्रीमती हिना जहीर (शहर महिला काजी) एवं श्रीमती प्रेमलता शर्मा प्रमुख थी।


महिलाओं को प्रेरित करने हेतु एक नाटक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न पात्रों के द्वारा महिला सशक्तिकरण के विषय में जागरूक किया गया और किस तरह से महिलायें समाज में अपना योगदान दे रही हैं इस नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। तथा कार्यक्रम में डा. रेनू सिंह गहलौत, डा. क्षमा शुक्ला एवं डा. अन्तरा देबराय द्वारा वंदना प्रस्तुत की गयी। तथा कार्यक्रम के अन्त में डा. बृजेन्द्र शुक्ला द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया।


इस कार्यक्रम के आयोजन में डा. अर्चना भदौरिया, अध्यक्ष, डा. बृजेन्द्र शुक्ला, सचिव, डा. किरन पाडेय, चेयरपरसन, विमेन डाक्टर्स विंग, डा. अलका शर्मा, सचिव, विमेन डाक्टर्स विंग, डा. रीता मिततल, उपाध्यक्ष, डा. नीलम मिश्रा, प्रोग्राम को-आर्डिनेटर, डा. सविता रस्तोगी, संयुक्त सचिव, डा. क्षमा शुक्ला, वित्त सचिव, विमेन डाक्टर्स विंग एवं अन्य सदस्य डा. मनीषा निगम, डा. मनीषा बाजपेयी, डा. रेनू सिंह गहलौत, डा. शालिनी मोहन, डा. गुल सगुफ्ता, डा. विनीता अवस्थी, डा. रेखा गुप्ता, डा. रीता कुमार, डा. कंचन माला आर्या, डा. हेमलता शुक्ला, डा. कंचन शर्मा, तथा आई.एम.ए. कानपुर के वित्त सचिव डा. सी. निहलानी का इस आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा।


कोई टिप्पणी नहीं