उन्नाव रेपकांड / विधायक समर्थकों ने दी थी जान से मारने की धमकी: पीड़िता की बहन; डीजीपी बोले- हम सीबीआई जांच को तैयार
- रविवार को रायबरेली जाते समय ट्रक की टक्कर से घायल हुई थी रेप पीड़िता, चाची व मौसी की हुई थी मौत
- डीजीपी ने कहा- सरकार निष्पक्ष तरीके से करा रही जांच
लखनऊ. उन्नाव रेप पीड़िता के सड़क हादसे में घायल होने का मामला तूल पकड़ने लगा है। पीड़िता की चचेरी बहन का आरोप है कि, उन्नाव विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थक लगातार सुलह समझौते करने की धमकी दे रहे हैं। केस में पैरवी कर रही चाची को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि, अगर पीड़ित परिवार चाहेगा तो सीबीआई जांच की सिफारिश करेंगे।
डीजीपी ने कहा कि, प्रथम दृष्टया यह एक्सीडेंट का मामला प्रतीत हो रहा है। पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। एक टीम गठित की गई है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है। पीड़िता की सुरक्षा को लेकर 10 पुलिसकर्मियों को लगाया गया था। 7 पुलिसकर्मी हाउस गार्ड के रूप में लगे थे। 3 रेप पीड़िता के साथ रहते हैं।पीड़िता ने पुलिस कर्मियों से कहा था कि जब जरूरत होगी तो आपको बुला लेंगे।यही वजह थी कि हादसे के समय सुरक्षाकर्मी उनके पास नहीं था, क्योंकि उन्होंने मना किया था।
डीजीपी ने कहा कि, पीड़िता आउट आफ डेंजर है। राज्य सरकार ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। अगर पीड़िता का परिवार सीबीआई जांच की मांग करता है तो हम तैयार हैं। सरकार पूरे मामले में निष्पक्ष जांच करा रही है।
बसपा मायावती ने कहा कि, उन्नाव रेप पीड़िता के कार की रायबरेली में कल ट्रक से टक्कर प्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षडयंत्र लगता है। जिसमें उसकी चाची व मौसी की मौत हो गई। पीड़िता व उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं। सु्प्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष ने की मुलाकात
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने रेप पीड़िता से केजीएमयू में मुलाकात की है। इससे पहले स्वाति मालीवाल ने टि्वट कर कहा कि, न्याय की लड़ाई में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं। मुलाकात के बाद आयोग अध्यक्ष ने कहा कि, बेहतर इलाज के लिए रेप पीड़िता को एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाना चाहिए। डॉक्टर्स भी मान रहे हैं कि बेहतर इलाज के लिए दिल्ली जाना चाहिए। मामले में जल्द सुनवाई कर 10 दिन में कोर्ट अपना फैसला दे। पूरे देश और यूपी में जंगलराज है।
उन्नाव रेपकांड की पीड़िता अपने परिजनों के साथ रविवार को रायबरेली जेल में बंद चाचा से मिलने जा रही थी। इस दौरान ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई है। वहीं पीड़िता और वकील महेंद्र प्रताप सिंह को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं पीड़िता की बहन ने घटना के पीछे विधायक कुलदीप सेंगर के आदमियों का हाथ बताया।
कोई टिप्पणी नहीं